16 साल बाद टूटी शादी, दर्द भुलाने विदेश की सैर पर निकली हसीना, रवीना ने दिया साथ

22 DEC 2025

Photo: Instagram @sreenandashankar

बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर श्रीनंदा शंकर ने शादी के 16 साल बाद अपने पारसी पति गेव सत्तारावाला से तलाक लेने का ऐलान किया.

श्रीनंदा ने किया तलाक का ऐलान

Photo: Instagram @sreenandashankar

श्रीनंदा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- गेव और मैं अब आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं. आप में से कई लोगों को इसका अंदाजा हो गया था, लेकिन हमें इसे सार्वजनिक करने से पहले थोड़ा समय चाहिए था. 

Photo: Instagram @sreenandashankar

जिंदगी कभी-कभी ऐसे मोड़ ले लेती है जिसकी उम्मीद नहीं होती, और हमने इसे समझदारी और शांति के साथ स्वीकार किया है. आपने हमें जो प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए हम आभारी हैं. 

Photo: Instagram @sreenandashankar

ये फैसला हम दोनों ने पूरी शांति के साथ लिया है. हमें पता है कि इस पर लोग अपनी राय देंगे, बातें होंगी और आर्टिकल्स लिखे जाएंगे. आप चाहें तो यह सब कर लें. 

Photo: Instagram @sreenandashankar

लेकिन कृपया हमसे या मेरी मां से किसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद न रखें. कोई जवाब नहीं मिलेगा. हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और इस मामले में हमसे संपर्क न करें.

Photo: Instagram @sreenandashankar

उन्होंने आगे लिखा- मेरा पॉजिटिव और मोटिवेशनल कंटेंट आगे भी चलता रहेगा. हो सकता है कुछ लोगों को हमारे साथ वाले वीडियो याद आएं. 

Photo: Instagram @sreenandashankar

लेकिन ये याद रखें कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले कुछ पल कभी भी शादी की पूरी सच्चाई नहीं दिखाते. आपके प्यार और सपोर्ट की मुझे अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है.

Photo: Instagram @sreenandashankar

श्रीनंदा के इस पोस्ट पर कमेंट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपना सपोर्ट शो किया और लिखा कि- हमेशा तुम्हारे साथ हैं.

Photo: Instagram @sreenandashankar

श्रीनंदा तलाक के ऐलान के बाद इस दर्द से उबरने के लिए लंदन की सैर पर निकल पड़ी हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर कर लिखा- डिटॉक्स का वक्त है.

Photo: Instagram @sreenandashankar