दुल्हन बनी एक्ट्रेस, शादी के जोड़े में देख मंडप पर इमोशनल हुआ पति, खास रही ब्राइडल एंट्री

11 June 2025

Credit: Instagram

'हाउसफुल 2' फेम एक्ट्रेस शाजान पदमसी मिस से मिसेज बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने सपनों के राजकुमार आशीष कनाकिया संग शादी रचाकर नई जिंदगी की शुरुआत की है.

शादी में खुशी से झूमी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस के शादी और रिसेप्शन के फोटोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में शाजान दु्ल्हन के जोड़े में सजीं मंडप पर आती नजर आ रही हैं. अपनी दुल्हनिया को देखकर शाजान के दूल्हे राजा आशीष कनाकिया इमोशनल होते नजर आए. 

आशीष की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. आशीष प्यार भरी नजरों से अपनी दुल्हनिया को निहारते दिखे.

वीडियो में दोनों की वरमाला का मैजिकल मोमेंट भी देखा जा सकता है. कपल ने फिर एक दूजे का हाथ थामकर फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं. 

सबसे खास बात ये है कि शाजान के वेडिंग वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है, वो उन्होंने खुद ही गाया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में इसकी जानकारी दी है. 

शाजान पदमसी के वेडिंग वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उनकी शादी को ड्रीमी बता रहे हैं.

शाजान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो रॉकेट सिंह, हाउसफुल-2, दिल तो बच्चा है जी जैसी फिल्मों में अपने काम से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं.