3 Jan 2025
Photo: Instagram @sayanigupta
पर्दे पर हम जब इंटीमेट सीन देखते हैं, तो बस यही सोचते हैं कि आखिर इसे कैसे शूट किया गया होगा. आपके इस सवाल का जवाब मिल चुका है.
Photo: Instagram @sayanigupta
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कैमरे पर इंटीमेट सीन कैसे शूट किया. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं- मैं दो कैमरे के सामने न्यूड थी.
Photo: Instagram @sayanigupta
आगे उन्होंने कहा कि उसके पास एक क्लोज सेट था. लेकिन सेट पर संकेत और उनके सेकेंड डीपी थे. दोनों ही मेल हैं.
Photo: Instagram @sayanigupta
मैंने दो पुरुषों के सामने न्यूड सीन शूट किया. सेट पर बहुत ही सहज माहौल था. आपको इसे सेट कहना पड़ेगा.
Photo: Instagram @sayanigupta
सेट पर जिन लोगों के सामने इंटीमेट सीन शूट कर रहे हैं. उन पर विश्वास करना पड़ेगा.
Photo: Instagram @sayanigupta
आगे वो कहती हैं कि जब मुझे इंटीमेट सीन ऑफर हुए और मैंने इस पार्ट के लिए हां कहा, तो वो इसलिए, क्योंकि मुझे उन लोगों पर भरोसा था, जिनके साथ मैं काम कर रही हूं.
Photo: Instagram @sayanigupta
सयामी ने कहा कि जिन लोगों के साथ काम कर रहे हैं उन पर यकीन करना जरूरी है.
Photo: Instagram @sayanigupta