10 NOV 2025
Photo: Instagram @samyuktha_shan
'बिग बॉस तमिल' के सीजन 4 में नजर आई एक्ट्रेस संयुक्ता इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस तलाक के बाद दूसरी बार घर बसाने जा रही हैं.
Photo: Instagram @samyuktha_shan
news18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्ता जल्द ही फेमस पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी संग सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं.
Photo: Instagram @samyuktha_shan
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस संयुक्ता चेन्नई सुपर किंग्स CSK के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर अनिरुद्ध श्रीकांत संग रिश्ते में हैं. अब दोनों शादी की तैयारी में जुटे हैं.
Photo: Instagram @anirudasrikkanth
दरअसल, संयुक्ता ने दिवाली पर अनिरुद्ध श्रीकांत संग फोटो शेयर की थी. तब दोनों के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हुई थी. रिश्ते पर पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा था- हर चीज इंटरनेट पर मौजूद है, जो है वो सामने है.
Photo: Instagram @samyuktha_shan
संयुक्ता की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. उन्होंने बिजनेसमैन कार्तिक शंकर संग शादी की थी. हालांकि, कुछ सालों बाद पति पर उन्होंने धोखा देने का आरोप लगाया था और फिर तलाक लेकर अलग हो गई थीं.
Photo: Instagram @samyuktha_shan
इस शादी से संयुक्ता का एक बेटा भी है, जो उन्हीं के साथ रहता है. वहीं, दूसरी ओर अनिरुद्ध श्रीकांत की भी आरती वेंकटेश संग पहली शादी टूट चुकी है.
Photo: Instagram @samyuktha_shan
अनिरुद्ध श्रीकांत और संयुक्ता अब अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि, दूसरी शादी को दोनों ने अब तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.
Photo: Instagram @samyuktha_shan