28 NOV 2025
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
तमिल एक्ट्रेस संयुक्ता शान ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस ने पूर्व क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत से शादी कर ली है.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि संयुक्ता और अनिरुद्ध सगाई कर चुके हैं, लेकिन इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई थी.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
गुरुवार, 27 नवंबर, 2025 को दोनों ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करके फैन्स को गुड न्यूज दी.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
वेडिंग डे पर संयुक्ता ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी. दूल्हे राजा अनिरुद्ध अपनी दुल्हनियां के साथ ट्विनिंग करते नजर आए.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
कपल ने अपनी शादी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स दोनों पर प्यार लुटा रहें हैं. कपल के चाहने वाले इन्हें जिंदगी के नए सफर की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
कपल की पर्सनल पर नजर डालें, तो संयुक्ता शान की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी कार्तिक शंकर से हुई थी. शादी के बाद कपल एक बेटे रेयान के पेरेंट बने.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
शादी के कुछ साल बाद संयुक्ता और कार्तिक की अनबन शुरू हो गई. एक्ट्रेस ने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और तलाक ले लिया.
PHOTO: Instagram @samyuktha_shan
अनिरूद्ध की भी ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी आरती वेंकटेश से हुई थी. लेकिन जल्द ही इनका तलाक हो गया.
PHOTO: Instagram @anirudasrikkanth