एक्ट्रेस रेखा का साड़ी के लिए प्यार
रेखा बॉलीवुड की ब्यूटीक्वीन हैं. अपनी खूबसूरती से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता.
रेखा अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं.
एक्ट्रेस को साड़ी पहनना बहुत पसंद हैं.
VC- Sony tv
ज्यादातर वो साड़ी पहने और मैचिंग जूलरी कैरी किए नजर आती हैं.
अवॉर्ड फंक्शन हो, रियलिटी शो या कोई फेस्टिवल, साड़ी के लिए उनका प्यार साफ दिखता है.
साड़ी में उनकी ब्यूटी निखर कर आती है.
इन दिनों वो बॉलीवुड से दूर रियलिटी शो में गेस्ट के तौर पर दिखती हैं.
VC- Sony tv
वो इंडियन आइडल, सुपर डांसर जैसे शोज में दिख चुकी हैं.
VC- Sony tv
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे
उम्र 50 के पार, इन करोड़पति हसीनाओं ने नहीं रचाई शादी, अकेले जी रहीं बिंदास लाइफ
दुल्हन के जोड़े में 22 साल की एक्ट्रेस, इमोशनल हुआ Ex बॉयफ्रेंड, Video