6 July 2025
Credit: @raashiikhanna
पिछले महीने 12 जून को एअर इंडिया के प्लेन क्रैश ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. उस घटना के बाद कई प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग भी हुई, जिससे यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर चितिंत है.
इस कड़ी में अब एक्ट्रेस राशि खन्ना का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो सफर को लेकर चिंता, डर वाली फीलिंग शेयर की है.
एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर बैठे हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'दुनिया में बहुत अशांति है. हर उड़ान अब भारी लगती है- न केवल आसमान की वजह से, बल्कि उन खबरों की वजह से जो हम अपने साथ लेकर चलते हैं.'
'पहले यात्रा एक पलायन हुआ करती थी. हाल ही में अब ऐसा लगता है कि आप अपनी सांस रोक रहे हैं. क्या किसी और को भी यात्रा की चिंता हो रही है?'
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अब फैंस के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप क्यों टेंशन ले रही हो, सब कुछ ठीक है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'आप असली खतरों की खिलाड़ी हो, एअर इंडिया में सफर रही हो.'
बता दें कि एक्ट्रेस राशि खन्ना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है.
एक्ट्रेस ने फिल्म 'मद्रास कैफे' से बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसमें वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं थीं. इसके अलावा 'फर्जी' वेब सीरीज में भी शाहिद के साथ देखा गया था.
अब राशि खन्ना फेमस स्टाइलिस्ट नीरजा कोना के डायरेक्शन में बन रही 'तेलुसु कड़ा' में दिखाई देंगी, जो उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है.