11 OCT 2025
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
AI एक तरफ जहां लोगों का काम आसान कर रहा है तो दूसरी तरफ इसका दुरूपयोग भी तेजी से हो रहा है. हाल ही में इसकी शिकार साउथ की एक्ट्रेस हुई है.
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
दरअसल सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस प्रियंका मोहन की फोटो के साथ AI से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जा रहा है. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है.
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्ट्रेस ने AI से फोटो बनाने वालों को करारा जवाब दिया है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है.
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
एक्ट्रेस प्रियंका मोहन ने लिखा, 'मुझे गलत तरीके से चित्रित करने वाली कुछ AI-जनरेटेड फोटोज वायरल हो रही हैं. कृपया इन फेक फोटोज को शेयर या फैलाना बंद करें.'
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'जो भी शेयर करें, उसमें सावधानी बरतें. उन्होंने आगे कहा, 'हम जो बनाते हैं और जो शेयर करते हैं, उसमें सावधानी बरतें.'
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
बता दें कि पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी ऑर ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई है.
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial
सुजीत के डायरेक्श में बनी इस एक्शन ड्रामा में प्रियंका मोहन ने पवन कल्याण की पत्नी डॉ. कनमनी का रोल प्ले किया था. जिसने अपने प्यार भरे किरदार से दर्शकों का दिल जीता है.
Photo: Instagram/@priyankaamohanofficial