11 DEC 2025
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
साल 2025 कई हसीनाओं की जिंदगी में नई शुरुआत लेकर आया. इस साल टीवी और फिल्मी दुनिया की कई हसीनाओं ने शादी करके घर बसाया.
Photo: Instagram @ashleshasavant
किसी ने निकाह किया तो किसी ने सात फेरे लेकर अपने पार्टनर संग सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Photo: Instagram @ssarakhan
साउथ और हिंदी फिल्मों की सेंसेशनल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग शादी करके घर बसा लिया है.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
समांथा की ये दूसरी शादी है. तलाक के बाद फिर से घर बसाकर वो बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने भी बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग दूसरी शादी कर ली है. सारा ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी की.
Photo: Instagram @ssarakhan
'टीवी की आनंदी' उर्फ अविका गौर ने भी इस साल 30 सितंबर को बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी करके मैरिड लाइफ की शुरुआत की है. एक्ट्रेस की शादी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में हुई, जिसका गवाह हर कोई बना.
Photo: Instagram @avikagor
हिना खान भी 2025 में मिस से मिसेज बन गईं. हिना ने 4 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई. नई जिंदगी की शुरुआत करके वो काफी ज्यादा खुश हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan
टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने 23 साल के लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना संग शादी करके घर बसा लिया है. वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @ashleshasavant
बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनके वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Photo: Instagram @roopaltyagi06