सोनाली ने मांगी थी माफी, क्यों काजोल ने मार दिया थप्पड़, कहा- चुप रहो...

17 NOV 2025

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

फिल्म 'दिल चाहता है', 'मिशन कश्मीर', 'टैक्सी नंबर 9211' जैसी फिल्मों से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी आज अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

 सोनाली कुलकर्णी ने क्या कहा

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में काजोल के साथ वेब सीरीज 'ट्रायल 2' में अपने काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की है.

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

सोनाली ने कहा, 'मैं काजोल की तारीफ करते हुए नहीं थकूंगी, क्योंकि मैं काजोल के ऑनस्क्रीम काम की बड़ी फैन रही हूं. मैं उनके कई शो और प्रोग्राम में मिल चुकी हूं.'

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

'मुझे उनकी एक्टिंग काफी पसंद है और मैं हैरान हूं कि आज भी अलग-अलग पीढ़ियां उन्हें इतना ज्यादा पसंद करती हैं. फिर चाहे 'फना' हो, 'कुछ कुछ होता है' हो या 'DDLJ.'

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

'ट्रायल 2' के सेट से अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा, 'काजोल ने बहुत अनोखा परफॉर्मेंस दिया है. इसलिए, जब मैं उनके साथ काम कर रही थी, तो मुझे उनकी स्टाइल को समझने में थोड़ा समय लगा क्योंकि वह बहुत खूबसूरत हैं.'

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

एक्ट्रेस ने कहा, 'किसी को उस सीन में इमोशनल होते हुए और उनकी आंखों में आंसू आते देखना वाकई अद्भुत होता है. उस दौरान मेरा मन कर रहा था कि जाकर उसे गले लगाऊं और कहूं कि मुझे माफ करना. मैं तुम्हें ये सब करने पर मजबूर कर रही हूं.'

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni

'काजोल ने मुझे प्यार से एक थप्पड़ भी जड़ दिया कि चुप रहो और अपना काम करो. लेकिन वो जानती हैं कि मैं उससे प्यार करती हूं और ट्रायल सीजन 2 के लिए उसके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा.'

Photo: Insgatram/@sonalikulkarni