(PC: Flora Saini Instagram)
1 Feb, 2023
'मुंह पर मारा घूंसा', एक्ट्रेस को पार्टनर ने किया सेक्सुअल अब्यूज, रिलेशनशिप में झेला दर्द
एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
गंदी बात फेम एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपने पार्टनर के बुरे बर्ताव को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है.
Pic Credit: urf7i/instagram
फ्लोरा सैनी प्रोड्यूसर संग 14 महीनों तक अब्यूसिव रिलेशनशिप में थीं. पार्टनर ने उनके साथ बेहद खराब सुलूक किया था.
फ्लोरा ने साल 2018 में मीटू के दौरान खुलासा किया था कि उनका पार्टनर उन्हें सेक्सुअली अब्यूज करता है.
अब एक बार फिर फ्लोरा ने अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप पर बात की है.
फ्लोरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके बताया- मैं एक फेमस प्रोड्यूसर के प्यार में थी. लेकिन फिर जल्दी चीजें बदल गईं.
'वो पहले स्वीट था, लेकिन फिर बाद में अब्यूसिव हो गया था. मार-पिटाई करता था.'
'उसने मेरे मुंह पर घूंसा मारा था और मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी पंच मारा था.'
'उसने मेरा फोन ले लिया था. मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर करता था. 14 महीनों तक उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी.'
एक्ट्रेस ने बताया कि इस चीज से बाहर आने में उन्हें महीनों लगे. लेकिन अब वो खुश हैं.
ये भी देखें
कपड़ों पर मिट्टी-कीचड़ में फंसी गाड़ी, धोनी संग सलमान का एडवेंचर, सिंगर ने दिखाई झलक
संसद की कैंटीन का खाना बेहतर या भोजपुरी फिल्म के सेट का? मनोज तिवारी ने बताया
TV की सुपरस्टार हीरोइन-रियलिटी शो की क्वीन, फिर भी लाइमलाइट से दूर ये हसीना
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी