एक बच्चे के पिता-शादीशुदा हीरो संग चिपकी एक्ट्रेस? तोड़ी चुप्पी, धनश्री पर भी साधा निशाना

21 OCT 2025

Photo: Instagram @aahanakumra

'राइज एंड फॉल' शो खत्म हो चुका है. अर्जुन बिजलानी शो के विनर बने हैं. शो में अर्जुन की जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. 

एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Photo: Instagram @arjunbijlani

अर्जुन की गेम में एक्ट्रेस आहाना कुमरा संग खास दोस्ती देखने को मिली थी. आहाना जब शो में अकेली पड़ गई थीं, वो रो रही थीं, तब अर्जुन ने उन्हें संभाला था. 

Photo: Instagram @arjunbijlani

ऐसे में शो में अरबाज पटेल कई दफा आहाना कुमरा और शादीशुदा अर्जुन की नजदीकियों पर कमेंट करते दिखे थे. अब आहाना ने अरबाज के कमेंट्स का जवाब दिया है. 

Photo: Instagram @mr.arbazpatel

टेली चक्कर संग इंटरव्यू में आहाना से पूछा गया कि जब अर्जुन ने उन्हें गले लगाकर चुप कराया था तो अरबाज और धनश्री ने बोला था कि अर्जुन हर शो में लड़कियों से चिपकता है. 

Photo: Instagram @aahanakumra

इसपर आहाना ने जवाब दिया- तो फिर अरबाज को कम चिपकना चाहिए था. आहाना से पूछा गया- किससे? 

Photo: Instagram @aahanakumra

उन्होंने धनश्री की तरफ इशारा करते हुए कहा- जिससे भी चिपक रहा था. अरबाज को कम चिपकना चाहिए था. उसको भी सोचना चाहिए था वो बात बोलने से पहले.

Photo: Screengrab

'मैंने कभी अरबाज के बारे में ऐसा कुछ नहीं बोला. मुझे अरबाज की लाइफ में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं है और वो जिसके साथ चिपक रहे थे उनकी (धनश्री) की लाइफ में भी दिलचस्पी नहीं है.'

Photo: Instagram @aahanakumra

'शायद उन्हें ये बात चुभ गई होगी कि मुझे उनकी लाइफ में इंटरेस्ट क्यों नहीं है, क्योंकि मैंने कभी उनके बारे में कुछ जानने की कोशिश नहीं की.'

Photo: Instagram @aahanakumra