26 Jan 2023
एकसाथ दो पत्नियों संग रोमांटिक हुआ एक्टर, लोग बोले- क्या जमाना आ गया?
यूट्यूबर अरमान मलिक के लिए ट्रोल होना आम बात हो गई है. वे एक बार फिर निशाने पर हैं.
सोशल मीडिया पर अरमान मलिक की उनकी दोनों पत्नियों संग रोमांटिक फोटो वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में अरमान मलिक की दोनों पत्नियां उन्हें गाल पर Kiss कर रही हैं.
उनके चैनल फैमिली फिटनेस के 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हुए हैं. इसी खुशी में उन्होंने बड़ी पार्टी रखी थी.
इस पार्टी की फोटोज और वीडियोज को अरमान ने इंस्टा पर शेयर किया था, जिस पर अब बवाल हो रहा है.
एक्टर के पार्टी में दोनों पत्नियों संग रोमांटिक होने पर लोगों ने आपत्ति जताई है. तीनों की आलोचना हो रही है.
यूजर लिखता है- शादी जैसे पवित्र बंधन पर कालिख पोत कर रख दी है. दूसरे ने लिखा- क्या जमाना आ गया है.
शख्स लिखता है- एक के साथ एक फ्री. लोग अरमान मलिक की फोटो पर मजे लेते दिखे.
कई लोग हैं जो इस किसिंग फोटो पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. जो मेंशन भी नहीं किए जा सकते.
ये भी देखें
सफेद गाउन में दुल्हन बनीं नूपुर सेनन, 20 साल की 'धुरंधर' एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर
पावर स्टार पवन सिंह को लगता है डर, क्यों कपिल शर्मा के सवाल पर झल्लाए?
नूपुर-स्टेबिन की शादी का जश्न, कृति सेनन के BF ने लूटी लाइमलाइट, मौनी रॉय ने जमाया रंग
मां बनने के 20 दिन बाद काम पर लौटीं भारती, कैसा है नन्हा राजकुमार 'काजू'? बोलीं- दोनों...