'तू मेरा हीरो' एक्टर ने की सगाई, बर्फीली वादियों में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, बोला- वो मेरा घर

16 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'तू मेरा हीरो' में टीटू और 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अभिषेक पंत का किरदार निभाने वाले प्रियांश जोरा को असल जिंदगी में अपनी दुल्हनिया मिल गई है.

प्रियांश ने रचाई सगाई

प्रियांश जोरा ने अपनी गर्लफ्रेंड रिश्मा रोचलानी से सगाई कर ली है. इसका ऐलान उन्होंने 16 मई को इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर किया.

प्रियांश ने गर्लफ्रेंड रिश्मा को दो महीने पहले कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीलीयों वादियों के बीच शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने मुंबई में सगाई की.

प्रियांश, अपनी होने वाली पत्नी रिश्मा के दीवाने हैं. हिंदुस्तान टाइम्स संग इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरा पूरा फोकस मेरी प्रोफेशनल लाइफ से पर्सनल लाइफ पर शिफ्ट हो गया.'

'मैं सोच रहा हूं कि अब आगे कैसे बढ़ना है और कैसे हमने जो खुशी और शांति साथ पाई है उसे शेयर किया जाए. असल में मैंने पहली बार जब उन्हें देखा तभी मुझे मेरी शांति मिल गई थी.'

'तो मेर लिए, वो मेरा घर, मेरी लाइफ पार्टनर, मेरा सबकुछ हैं.' सगाई पर एक्टर ने कहा, 'जब हमें रिश्ते को आगे बढ़ाने का सोचा तो हमें समझ आया कि साथ रहने के अलावा और किसी बात से फर्क नहीं पड़ता.'

'दो दिन पहले हमारे परिवार की मौजूदगी में हमें सगाई की थी. ये छोटी-सी सेरेमनी थी, जो हमारे मुंबई स्थित घर में हुई.' अपने शादी को लेकर प्रियांश काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, 'देखो, मेरे दिमाग में मेरी शादी उनसे हो चुकी है. लेकिन हां, रीति-रिवाज जरूर होंगे. अभी डेट्स का फैसला होना बाकी है.'

रिश्मा रोचलानी की बात करें तो वो एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्हें 'चांद छुपा बादल में', 'मोही एक ख्वाब के खिलने कि कहानी' जैसे शोज में देखा जा चुका है. अब वो स्पोर्ट्स एंकर बन चुकी हैं.

प्रियांश जोरा टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'खानदानी शफाखाना' और 'इत्तू सी बात' में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स के शो 'काला पानी' में देखा गया था.