एलिमनी का सताया खौफ, शादी से पीछे हटा मशहूर एक्टर, बोला- बच्चे चाहिए बीवी नहीं...

17 DEC 2025

Photo: Instagram @apnanuj

एक्टर अनुज सचदेवा 41 साल के हो चुके लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते हैं. उन्हें एलिमनी का डर सताता है. 

खौफ में अनुज 

Photo: Instagram @apnanuj

टेली मसाला से बातचीत में वो बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्तों को तलाक के बाद तड़पते देखा है. इससे उनके मन में भी एक डर बैठ चुका है. 

Photo: Instagram @apnanuj

अनुज ने कहा- मैं आज ही आर्टिकल पढ़ रहा था, सेलिना जेटली ने तलाक के लिए पति से 50 करोड़ मांगे हैं. मैं सबके बारे में नहीं जानता लेकिन ऐसे आर्टिकल पढ़ने के बाद हर आदमी के अंदर डर आता है. 

Photo: Instagram @apnanuj

मैं उनपर आरोप नहीं लगा रहा हूं. लेकिन आदमी आज की तारीख में शादी करने से डर रहा है. कितने दोस्त हैं मेरे जिनके साथ ऐसा होता है. 

Photo: Instagram @apnanuj

6-7 साल शादी में रहने के बाद, बच्चे होने के बाद, उनका तलाक हो गया. उसका अपना घर था, लेकिन अब वो किराए पर रहा रहा है, मर्सडीज थी लेकिन अब I20 चला रहा है. 

Photo: Instagram @apnanuj

सब कुछ देने के बाद भी अपनी ही औलाद से मिल नहीं पा रहा है. फिर वो अपनी ही बीवी को एलिमनी को पैसे भी दे रहा है घर चलाने के. 

Photo: Instagram @apnanuj

अनुज ने अपनी बात समझाते हुए कहा कि- मैं उन महिलाओं की बात कर रहा हूं जो कमाती हैं करियर ओरिएंटेड हैं. उनसे जबरदस्ती कोई कुछ नहीं करवा सकता. आपकी भी मर्जी है.

Photo: Instagram @apnanuj

तो सिर्फ आदमी क्यों जूझे इसमें. मुझे बहुत डर लगता है इससे. मुझे तो डर है कि मेरी बीवी ना हो, मेरे सिर्फ बच्चे हों. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मैंने इतने कमाया है और वो ले जाए एलिमनी के नाम पर.

Photo: Instagram @apnanuj

अनुज ने आगे कहा कि मैं शादी जरूर करना चाहूंगा लेकिन वो डर मेरे अंदर हमेशा रहेगा, क्योंकि जिसने अपनी मेहनत से, 12-14 घंटे काम करके अपना घर बनाया वो यूं ही कैसे दे दे. 

Photo: Instagram @apnanuj