12 DEC 2025
Photo: YT/Bollywood Premium
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय की जोड़ी एक वक्त पर बॉलीवुड में बहुत पसंद की जाती थी. दोनों ने फिल्म 'ताल', 'आ अब लौट चलें' और 'हमारा दिल आपके पास है' में साथ काम किया था.
Photo: YT/Bollywood Premium
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर को लेकर अक्षय खन्ना इस समय हर जगह छाए हुए हैं. ऐसे में उनकी लव लाइफ भी चर्चा का विषय बन गई है.
Photo: Screengrab
अक्षय खन्ना इस समय 50 साल के हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि उनके अफेयर के किस्से काफी रहे हैं.
Photo: Instagram/@akshaye_khanna_
एक समय था जब उनकी और ऐश्वर्या राय के अफेयर की चर्चा भी थी. खुद अक्षय खन्ना ने एक्ट्रेस को लेकर अपने दिल की बात तक कह दी थी.
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
साल 2017 को रिलीज हुई फिल्म इत्तेफाक के प्रमोशन के दौरान अक्षय खन्ना ने करण जौहर को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय को लेकर बड़ी बात कही थी.
Photo: Instagram/@akshaye_khanna_
जब अक्षय खन्ना से करण जौहर ने पूछा कि उनके हिसाब से इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी लड़की कौन है? इस पर अक्षय खन्ना ने तुरंत ऐश्वर्या राय का नाम लिया.
Photo: Instagram/@akshaye_khanna_
अक्षय खन्ना ने कहा, 'जब भी मैं उनसे (ऐश्वर्या) से मिलता हूं, अपनी नजरें उनके चेहरे से हटा नहीं पाता हूं. ये मर्दों के लिए शर्मिंदगी की बात है.'
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb
एक्टर ने कहा, 'उन्हें इसकी आदत होगी, लेकिन मुझे किसी से नजरें न हटा पाने की आदत नहीं है, समझे? तुम बस उसे पागलों की तरह घूरते रहते हो.'
Photo: Instagram/@aishwaryaraibachchan_arb