शादीशुदा एक्ट्रेस के प्यार में अभिषेक, साथ छूटने पर हुए परेशान, बोले- वो सिर्फ मेरी है...

18 NOV 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की जोड़ी बनी है. वहीं रुबीना दिलैक इस बार शो का हिस्सा नहीं हैं.

रुबीना को मिस करेंगे अभिषेक

Photo: Instagram @aebyborntoshine

बीते सीजन में अभिषेक कुमार को एक्ट्रेस संग शो में फ्लर्ट करते देखा गया था. उनकी क्यूट सी नोकझोंक को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Photo: Instagram @rubinadilaik

सरेआम अभिषेक को रुबीना पर लाइन मारते देखा गया था. कैमरे पर एक्टर ने कई दफा रुबीना के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में रुबीना के ना होने पर अभिषेक ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है वो शो में एक्ट्रेस को मिस करने वाले हैं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

टेली मसाला संग बातचीत में अभिषेक ने कहा- मैं रुबीना जी को बहुत मिस कर रहा हूं. मैंने शो में घुसते ही बोला था मेरी रुबीना जी कहां हैं?

Photo: Instagram @rubinadilaik

पति पत्नी और पंगा शो में मैं उनसे कुछ नहीं बोल पाया था. लेकिन यहां पर इस शो में रुबीना जी मेरी हैं. मेरी होनी चाहिए...

Photo: Instagram @aebyborntoshine

लेकिन कुछ तो आपस में मेकर्स और रुबीना जी का फैसला हुआ होगा, पता नहीं, लेकिन मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

लाफ्टर शेफ 2 के बाद अभिषेक और रुबीना ने पति पत्नी और पंगा में साथ काम किया. शो में एक्ट्रेस अपने पति अभिनव शुक्ला संग दिखीं.

Photo: Instagram @rubinadilaik