3 बार टूट चुका दिल, प्यार की तलाश में मशहूर एक्टर, बोला- बहुत रोया हूं...

6 Sep 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

टीवी का मशहूर एक्टर अभिषेक कुमार पिछले काफी समय से सुर्खियों में आए हुए हैं. कहा जा रहा था कि अभिषेक ने एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ पैचअप कर लिया है.

गर्लफ्रेंड ढूंढ रहे अभिषेक

Photo: Instagram @aebyborntoshine

दोनों रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में भी नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी फऐन्स को एंटरटेन करने के साथ काफी मजेदार प्वॉइंट्स भी दे रही है जिसपर बात हो सके. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

हाल ही में अभिषेक ने क्लियर किया कि वो और ईशा साथ नहीं हैं, सिर्फ शो के लिए ही वो साथ नजर आ रहे हैं. अभिषेक सिंगल हैं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

IANS संग बातचीत पर अभिषेक ने कहा- पिछले कुछ समय से मैं सिंगल हूं और मुझे अच्छा लग रहा है. अगर मेरी गर्लफ्रेंड होती तो वो शायद मुझे ये सब नहीं करने देती.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

मेरे बीते कुछ सालों में तीन बहुत सीरियस रिलेशनशिप रहे हैं. मेरी साइड से तो रहे ही हैं. मैं काफी सीरियस था तीनों में. मैं एक इमोशनल इंसान हूं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

रिलेशनशिप्स में मैं बहुत इनवेस्ट करता हूं. काफी सारे शोज में मैं कह चुका हूं कि मेरे लिए कोई लड़की ढूंढ दो. मैं गर्लफ्रेंड बनाना चाहता हूं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

रही बात 'पति पत्नी और पंगा' की तो मैं इस शो में लड़की ढूंढने नहीं आया हूं. ईशा और मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए इस शो में आए हैं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine