30 NOV 2025
Photo: Screengrab
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में टीवी के सितारे अपने खास अंदाज से फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
शो में दो जिगरी दोस्त और एक्टर्स अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का मजाकिया अंदाज फैंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है.
Photo: Screengrab
शो का अब एक नया वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें अभिषेक और समर्थ एक साथ मिलकर जन्नत जुबैर संग फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Video: Instagram @colorstv
समर्थ, ईशा संग फ्लर्ट करते हुए उन्हें जानू कहते हैं. समर्थ फिर जन्नत से कहते हैं- मुझे तुम सिर्फ पसंद ही नहीं हो, बल्कि मेरी मोहब्बत हो.
Photo: Instagram @samarthjurel
दोस्त समर्थ को जन्नत संग फ्लर्ट करता देख अभिषेक भी पीछे नहीं रहते. वो भी जन्नत संग फ्लर्ट करने लगते हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक फिर कहते दिखे- हम दोनों को हमेशा एक ही लड़की पसंद आती है. अभिषेक आगे जन्नत से बोले- तुम मेरा गुरूर हो.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
एक्स बॉयफ्रेंड्स समर्थ और अभिषेक को जन्नत संग फ्लर्ट करता देख ईशा मालवीय लगातार उन्हें घूरती नजर आईं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
शो का प्रोमो वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस को अभिषेक, जन्नत और समर्थ के बीच का मस्ती-मजाक और खट्टी-मीठी नोक-झोंक काफी पसंद आ रही है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
एक यूजर ने लिखा-अभिषेक ने हेल्दी फ्लर्टिंग में PhD कर ली है. दूसरे ने लिखा- अगर फ्लर्टिंग का एग्जाम होता, तो अभिषेक टॉप करते. वैसे आपको तीनों का अंदाज कैसा लगा?
Photo: Instagram @aebyborntoshine