10 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का प्यार में दिल टूटा है. कभी वो ईशा मालवीय को दिलों जान से चाहते थे.
डेब्यू शो उड़ारिया में उनका प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन एक्टर के पोजेसिव और एग्रेसिव नेचर की वजह से रिश्ता टूटा.
ब्रेकअप के बाद ईशा और अभिषेक बिग बॉस 17 में दिखे थे. यहां भी दोनों के बीच का लव हेट रिलेशनशिप दिखा. वे लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया क्या वो फिर से प्यार की तलाश में हैं. उनका कहना है वो सिंगल होकर खुश हैं.
एक्टर ने कहा- मेरा मन अभी कहीं नहीं लगा हुआ है. मुझे सिंगल रहते हुए 3 साल हो जाएंगे. लेकिन मन में नहीं आता किसी के साथ हो जाओ.
''मुझे काम मिल रहा है. उसमें खुश हूं. मैं ब्लेस्ड हूं. रियलिटी शो, व्लॉग, ओटीटी कर रहा है. रील्स भी करता हूं. काम में बिजी हूं.''
''अभी मुझे भगवान सबकुछ दे रहा है. मैं बहुत खुश हूं. ऐसा कह सकते हैं अभी मैं अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं. ''
अभिषेक ने बताया ईशा और उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है. एक्टर का ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल संग भी अच्छा बॉन्ड है.
फिलहाल अभिषेक कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं. वो यूट्यूब शो 'तू आशिकी' में भी दिख रहे हैं.