22 OCT 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक कुमार आज टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. रियलिटी शो बिग बॉस 17 के बाद उनका फैंडम बढ़ गया है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
इन दिनों वो रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. यहां वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय संग दिखते हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक ने टेली मसाला संग दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता चाहते हैं वो शादी कर लें. लेकिन मां को समझ आ गया है कि अभी करियर पहले है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
उनके घर रिश्ते आते हैं, लड़कियों की फोटोज आती हैं. ये सब देखकर उन्होंने घर जाना कम कर दिया है. अभिषेक ने राखी सावंत से मिले प्रपोजल पर भी बात की.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
मालूम हो, शो पति पत्नी और पंगा के बीते एपिसोड में राखी ने अभिषेक को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस पर अभिषेक ने कहा कि राखी प्यारी इंसान हैं.
Photo: Instagram @rakhisawant2511
उनके इतने सारे फैंस हैं. मुझे उनके सारे फैंस ने मैसेज कर कहा कि आप और राखी सावंत बेहद अच्छे लग रहे थे. वो अच्छी इंसान हैं.
Photo: Instagram @colorstv
राखी शो में फन करने आई थीं. उन्होंने मुझे बिग बॉस में भी सपोर्ट किया था. वो ग्लोबली फेमस हैं. मेरी जिम में 1-2 बार उनसे मुलाकात हुई थी.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक ने कहा कि उन्हें अकेलापन फील होता है. ईशा मालवीय के बाद उनकी जिंदगी में कोई लड़की नहीं आई है. वो 3 साल से सिंगल हैं. लेकिन फिलहाल शादी को तैयार नहीं हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine