4 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की लवस्टोरी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. बिग बॉस 17 में दोनों का रिश्ता एक बुरे नोट पर खत्म हुआ था.
PHOTO: Screengrab
लेकिन अब दोनों के रिश्ते सुधर रहे हैं. अभिषेक और ईशा को साथ में कई प्रोजेक्ट्स भी मिल रहे हैं. हाल ही में दोनों का एक सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसे दोनों खूब प्रमोट कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक और ईशा की केमिस्ट्री देखकर फैन्स कयास लगाने लगे कि ये एक बार फिर रिश्ते में हैं. अब अभिषेक ने रिश्ते का सच बताया है.
PHOTO: Screengrab
जूम को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि बिग बॉस के बाद हमें बहुत सारे प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे थे. लेकिन हम साथ में कंफर्टेबल नहीं थे. फिर कलर्स की टीम ने हमें समझाया.
Video: Instagram @aebyborntoshine
उन्होंने कहा कि हम प्रोफेशनल हैं और काम के लिए अतीत को भूलना होगा. हमने वही किया. कड़वीं यादें भुलाकर काम के लिए साथ आए. हम खुशनसीब हैं, जो बिग बॉस के बाद लगातार काम मिल रहा है.
PHOTO: Screengrab
हमने अपनी फैमिली से भी बात की. परिवार ने भी हमें सपोर्ट किया. हम सहज होकर काम करते हैं और अतीत में हुई चीजों पर बात नहीं करते हैं.
PHOTO: Screengrab
बस इतना ध्यान रखते हैं कि लाइन क्रॉस नहीं करनी है, क्योंकि अगर किया, तो बर्बाद हो जाएंगे. हम बस काम के लिए मिलते हैं. घर जाकर बात नहीं करते हैं.
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक ने ये भी कंफर्म किया कि ईशा से ब्रेकअप के बाद वो सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab