Ex गर्लफ्रेंड के प्यार में नहीं अभिषेक, सेट पर हंसी-मजाक, फिर बातचीत बंद, दूरियां कायम

9 SEPT 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय इन दिनों रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं. उन्हें साथ देख फैंस शॉक्ड थे.

ईशा के लिए क्या बोले अभिषेक

Photo: Instagram @aebyborntoshine

लेकिन अभिषेक का कहना है वे दोनों ही पुरानी बातों को भूल आगे बढ़ चुके हैं. अपने काम को लेकर दोनों ही प्रोफेशनल हैं. काम से काम रखते हैं.

Photo: Screengrab

शो में दोनों साथ में हंसी मजाक करते हैं. एक दूसरे पर ताने भी मारते हैं. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को हमेशा की तरह पसंद आ रही है.

Photo: Screengrab

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अभिषेक ने ईशा संग शो करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है वे बस सेट पर ही बात करते हैं.

Photo: Screengrab

अभिषेक ने कहा- मैं और ईशा पहले की तरह दोस्त नहीं हैं. लेकिन हम एक दूसरे के साथ कॉर्डियल हो गए हैं. हम हंसी मजाक करते हैं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

''लेकिन वो सब बस सेट तक रहता है. उसके अलावा हमारी कोई बात नहीं होती. अगर हमें साथ में कोई प्रमोशन या कुछ ब्रांड ऑफर आया तो हमारी टीम आपस में बात करती है.''

Photo: Instagram @aebyborntoshine

''कोलैबोरेशन को लेकर ईशा और मेरी आपस में कोई बात नहीं होती है. हम उस जगह पर बस काम करते हैं और शूट से चले जाते हैं.''

Photo: Instagram @isha__malviya

एक्टर ने कहा कि उस शो में हम एक दूसरे को हल्का फुल्का रोस्ट करते हैं. लेकिन हमारे फैंस उन बातों को लेकर थोड़ा बुरा मान जाते हैं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

''लेकिन लोगों को इन बातों को सीरियस नहीं लेना चाहिए. इसे नॉर्मल लो, जिंदगी जीने दो. मैं ईशा को कुछ कहता हूं तो वो भी मुझे कहती है.''

Photo: Instagram @isha__malviya