17 NOV 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' अब खत्म हो चुका है. शो के विनर टीवी के पावर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुबीना दिलैक फैंस की फेवरेट होने के साथ टीवी एक्टर अभिषेक कुमार को भी काफी ज्यादा पसंद हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक टीवी शोज और इंटरव्यूज में कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें रुबीना बेहद पसंद हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
अब 'पति पत्नी और पंगा' शो से अभिषेक का एक क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अभिषेक एक्ट्रेस अविका गौर के पति मिलिंद को अपनी क्रश की फोटो दिखाते हैं.
Credit: Credit name
अभिषेक ने कैमरे पर बताया कि वो अपने वॉलेट में रुबीना दिलैक की तस्वीर रखते हैं. अभिषेक ने अपने पर्स से रुबीना की तस्वीर भी निकालकर भी दिखाई.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक के वॉलेट में रुबीना की फोटो देख मिलिंद हैरान रह गए. उन्होंने कहा- ये तो व्लॉग में डालने वाली बात है और तू बोल रहा है किसी को मत बताना. ये तो अब पूरे देश को पता चलने वाला है.
Photo: Screengrab
रुबीना दिलैक की बात करें तो वो 38 साल की हैं और दो बेटियों की मां हैं. लेकिन अपनी खूबसूरती और फिटनेस से वो कई यंग एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती हैं.
Photo: Instagram @rubinadilaik