23 साल की हसीना पर लट्टू अभिषेक? प्यार में रिजेक्शन से डरे, एल्विश ने चिढ़ाया

27 NOV 2025 

Photo: Instagram @reem_sameer8

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. कभी वो एक दूसरे के प्यार में थे.

अभिषेक को पसंद आई रीम

Photo: Instagram @aebyborntoshine

लेकिन अब उनका रिश्ता टूट चुका है. ब्रेकअप के बाद भी उनके रिश्ते अच्छे हैं. वो साथ में रियलिटी शोज कर रहे हैं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

हाल ही में अभिषेक अपने दोस्त एल्विश यादव के पॉडकास्ट में गेस्ट बने. यहां अभिषेक का रीम शेख को लेकर प्यार दिखा.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने अभिषेक से पूछा कि लाफ्टर शेफ्स की सबसे ग्लैमरस लड़की कौन है? जवाब में एक्टर ने रीम शेख का नाम लिया.

Photo: Instagram @elvish_yadav

एल्विश ने बताया कि सीजन 3 में रीम है ही नहीं. तब अभिषेक ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो सीजन 3 के कंटेस्टेंट्स को भी ले लें.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

वो कहते हैं- रीम के नाम पर इतना तो कर ले. सीजन 2 को ले ले. सीजन 3 में ईशा ग्लैमरस है, लेकिन मैं उसे उस नजर से नहीं देखता.

Photo: Instagram @reem_sameer8

ये देखकर एल्विश ने उन्हें टीज करते हुए कहा- इसका मतलब तुम रीम को उस नजर से देखते हो. जवाब में अभिषेक ने हां कहा और हंस पड़े.

Photo: Instagram @reem_sameer8

एल्विश ने अभिषेक को खुल्ला बदमाश कहा. अभिषेक बोले- रीम प्रीटी है, क्यूट है. वो अच्छी लगती है. मैं उसे गंदी नजर से नहीं देखता.

Photo: Instagram @reem_sameer8

मैं रीम को ऑफर नहीं मार रहा हूं क्योंकि मुझे रिजेक्ट नहीं होना है. मैं मैसेज में बात कर लूंगा. एल्विश ने रीम से कहा कि वो अभिषेक के इश्क को कुबूल कर लें.

Photo: Instagram @reem_sameer8