मशहूर एक्टर ने 'नए आंगन' में रखा पहला कदम, किया गृहप्रवेश, PHOTOS वायरल

15 Oct 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने नया घर खरीदा है. मुंबई में उन्होंने परिवार के लिए छोटा-सा आशियाना बनवाया है. 

अभिषेक ने किया गृहप्रवेश

Photo: Instagram @aebyborntoshine

कुछ समय पहले अभिषेक ने फैन्स को बताया था कि उन्होंने ये घर इसलिए लिया है, क्योंकि पेरेंट्स हमेशा से चाहते थे कि मुंबई में घर हो.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

काफी समय से अभिषेक किराए के घर में रह रहे थे. पर अब उनके सिर पर खुद की छत हो गई है. हालांकि, इस घर में अभी काफी काम बचा है. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

पर रहते-रहते शायद अभिषेक और उनकी फैमिली पूरी करवाए. अभिषेक ने परिवार और रिश्तेदारों के साथ घर में गृहप्रवेश किया है.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

इस दौरान की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- ईश्वर के आशीर्वाद से नए आंगन में पहला कदम. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

सपनों का घर अब अपना है. गृहप्रवेश. इसी के साथ अभिषेक ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है. साथ ही फैन्स का भी दिल से शुक्रिया अदा किया है. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

अभिषेक ने कॉमेंट में लिखा- सभी का दिल से शुक्रिया. हमेशा आप लोगों ने मेरा साथ दिया है. दिल से बहुत बहुत बहुत शुक्रिया.

Photo: Instagram @aebyborntoshine