शादीशुदा सिंगर के प्यार में दीवाना हीरो? घुटने पर बैठ किया प्रपोज, चौंकी EX गर्लफ्रेंड-ये हरकतें...

21 SEP 2025

Photo: Instagram @colorstv

कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में इस हफ्ते बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज और गानों से समा बांधती नजर आएंगी.

सिंगर के प्यार में एक्टर

Photo: Instagram @colorstv

शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में टीवी एक्टर अभिषेक कुमार सिंगर नेहा कक्कड़ संग फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Video: Instagram @colorstv

अभिषेक ने घुटनों के बल बैठकर नेहा कक्कड़ को प्रपोज कर डाला. नेहा का हाथ पकड़कर अभिषेक उनसे बोले- नेहा पहले से भी ज्यादा और दीवाना बना रही हैं आप...आज कयामत ढा रही हैं आप. 

Photo: Instagram @colorstv

अभिषेक की शायरी सुन नेहा कक्कड़ कहती हैं- मैं भी कुछ कहना चाहती हूं...पिछले हफ्ते वाली शायरी मुझपर भी चिपका रहे हो...इन्हीं हरकतों की वजह से तुम अब तक कुंवारे हो. 

Photo: Instagram @colorstv

नेहा की इस बात पर अभिषेक से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय कहती हैं- इन्हीं हरकतों की वजह से तुम कुंवारे हो. 

Photo: Instagram @colorstv

इसपर अभिषेक पलटवार करते हुए कहते हैं- तुम मिलोगी तो मैं कुंवारा रहना पसंद करूंगा. अभिषेक की ये बात सुन ईशा का चेहरा उतर जाता है.  

Photo: Instagram @colorstv

हालांकि, नेहा कक्कड़ और अभिषेक कुमार की मजेदार केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

Photo: Instagram @colorstv