21 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में इस हफ्ते बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज और गानों से समा बांधती नजर आएंगी.
Photo: Instagram @colorstv
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में टीवी एक्टर अभिषेक कुमार सिंगर नेहा कक्कड़ संग फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
Video: Instagram @colorstv
अभिषेक ने घुटनों के बल बैठकर नेहा कक्कड़ को प्रपोज कर डाला. नेहा का हाथ पकड़कर अभिषेक उनसे बोले- नेहा पहले से भी ज्यादा और दीवाना बना रही हैं आप...आज कयामत ढा रही हैं आप.
Photo: Instagram @colorstv
अभिषेक की शायरी सुन नेहा कक्कड़ कहती हैं- मैं भी कुछ कहना चाहती हूं...पिछले हफ्ते वाली शायरी मुझपर भी चिपका रहे हो...इन्हीं हरकतों की वजह से तुम अब तक कुंवारे हो.
Photo: Instagram @colorstv
नेहा की इस बात पर अभिषेक से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय कहती हैं- इन्हीं हरकतों की वजह से तुम कुंवारे हो.
Photo: Instagram @colorstv
इसपर अभिषेक पलटवार करते हुए कहते हैं- तुम मिलोगी तो मैं कुंवारा रहना पसंद करूंगा. अभिषेक की ये बात सुन ईशा का चेहरा उतर जाता है.
Photo: Instagram @colorstv
हालांकि, नेहा कक्कड़ और अभिषेक कुमार की मजेदार केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.
Photo: Instagram @colorstv