गोविंदा की पत्नी संग अभिषेक ने किया फ्लर्ट, उम्र के फासले की नहीं चिंता, सुनीता ने मारा ताना

11 Sept 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine/Aaj tak

कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में इस वीक हीरो नंबर 1 गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा गेस्ट बनी हैं.

अभिषेक ने किया फ्लर्ट

Photo: Yogen Shah

वो शो में आए और धमाका ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. सुनीता ने सबको खूब एंटरटेन किया. कपल्स के बीच रियलिटी टेस्ट भी कराया.

Photo: Instagram @colorstv

अभिषेक कुमार ने सुनीता संग फ्लर्ट किया. नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वो सुनीता संग आशिकी करते दिखे. दोनों के बीच की मस्ती देखने लायक है.

Photo: Screengrab

सुनीता को देख अभिषेक का रोमियो मूड ऑन हो गया है. वो गोविंदा की पत्नी के सामने टशन मारते हैं. उन्हें पटाने की कोशिश करते हैं.

Photo: Instagram @colorstv

एक्टर ने कहा उन्हें बस सुनीता ही चाहिए. ये सुनकर सुनीता ने कहा- तुम सिंगल हो? तुम्हें ऐज का कोई दिक्कत तो नहीं हैं?

Photo: Screengrab

जवाब में अभिषेक ने कहा- ऐज का क्या है, मैं 21 साल का हूं, आप 19 साल की हो. अभिषेक का फ्लर्टी साइड देखकर वहां मौजूद सेलेब्स की हंसी नहीं रुकती.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

अभिषेक की बोलती बंद करने के लिए सुनीता ने ताना मारते हुए कहा- कहते हैं ना कुत्ते की पूछ कभी सीधी नहीं होती है. ये जवाब सुनकर अभिषेक हंसने लगे.

Photo: Instagram @aebyborntoshine