19 JAN 2026
Photo: Instagram @sunnyleone/aebyborntoshine
लाफ्टर शेफ सीजन 3 में अभिषेक कुमार हीरोइनों संग फ्लर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हालिया एपिसोड में सनी लियोनी गेस्ट बनी थीं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
सनी पर भी अभिषेक ने ट्राई किया. एक्टर घुटनों पर बैठकर सनी को प्रपोज करते हैं. उनका अंदाज सनी को भी पसंद आता है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक सनी का हाथ पकड़ते हैं. फिर अपनी जैकेट और गॉगल्स उतारते हैं. तभी कृष्णा अभिषेक ने तंज कसा- सनी आप भी अपनी चप्पल उतार सकती हैं.
Photo: Instagram @sunnyleone
अभिषेक ने सनी संग फ्लर्ट करते हुए कहा- मैम आप सच में बहुत प्यारी लग रही हैं. आपकी आंखें बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram @bollyupdatezone
मैम क्या आप वाई-फाई हैं? सनी लियोनी ने जवाब में कहा- नहीं. तब अभिषेक बोले- मैं कनेक्टेड फील कर रहा हूं.
Photo: Instagram @sunnyleone
अभिषेक की ये लाइन सुनकर सेट पर मौजूद बाकी सेलेब्स हैरान दिखे. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय शॉक्ड नजर आईं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक और ईशा एक्स होते हुए भी शो में अच्छी ट्यूनिंग शेयर करते हैं. लेकिन एक दूसरे को ताना मारने को कोई मौका नहीं छोड़ते.
Photo: Instagram @colorstv
सनी लियोनी से पहले अभिषेक ने सुनिधि चौहान, रुबीना दिलैक समेत शो में आईं कई हसीनाओं को प्रपोज किया है. वो शो में फन फैक्टर ऐड करते हैं.
Photo: Instagram @colorstv