16 SEPT 2025
Photo: Instagram @ColorsTV
पति-पत्नी और पंगा शो में जल्द ही हीरो नं 1 गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मस्ती का तड़का लगाती दिखेंगी. इसका प्रोमो सामने आया.
Photo: Instagram @ColorsTV
जहां सुनीता से 28 साल छोटे टीवी एक्टर अभिषेक कुमार उनपर फिदा होते नजर आए. अभिषेक ने सुनीता को पटाने की खूब कोशिश की.
Photo: Screengrab
अभिषेक ने सीधे शब्दों में सुनीता से कहा कि किसी को मत बुलाओ, मैं हूं जो आपका ख्याल रखेगा. ये सुन सुनीता भी हैरान रह गईं.
Photo: Screengrab
इतना ही नहीं अभिषेक ने सुनीता को प्यार से सुनू नाम से भी बुलाया और घुटनों पर बैठकर प्रपोज भी करते दिखे. वो कहते हैं- मुझे सिर्फ तुम चाहिए.
Photo: Screengrab
अभिषेक ने अपनी स्टाइलिश वॉक से सुनीता पर जमकर डोरे डाले और कहा कि रुके मुझे अपने हुस्न का हथियार चलाने दो.
Photo: Screengrab
सुनीता अभिषेक की हरकतों को देख स्पीचलेस हो गईं, वो ब्लश करती दिखीं. उन्होंने पूछा- तुम सिंगल हो?
Photo: Screengrab
सुनीता और अभिषेक का ये मजेदार रोमांटिक अंदाज यूजर्स को भी पसंद आ रहा है. वो लिखते हैं कि पहला इंसान है जिसने सुनीता की बोलती बंद की है.
Photo: Screengrab