6 साल छोटी जन्नत को दुल्हन बनाएंगे अभिषेक? मां ने कुबूला रिश्ता, कहा- जो बेटे को पसंद...

7 JAN 2026

Photo: Instagram @aebyborntoshine/jannatzubair29

लाफ्टर शेफ सीजन 3 में अभिषेक कुमार और जन्नत का बॉन्ड जनता को पसंद आ रहा है. उनके बीच फ्लर्टिंग भी देखने को मिलता है.

जन्नत-अभिषेक का बॉन्ड

Photo: Instagram @aebyborntoshine

हालिया एपिसोड में शो में अभिषेक की मां गेस्ट बनी थीं. उनके सामने अभिषेक और जन्नत संग शादी का प्रपोजल रखा गया.

Photo: Instagram @jannatzubair29

कृष्णा अभिषेक ने एक्टर की मम्मी से कहा- आपको ऐसी (जन्नत) जैसी बहू चाहिए? जवाब में उन्होंने कहा- जो अभिषेक को पसंद होगी वो चलेगी.

Photo: Instagram @colorstv

अभिषेक ने मां से कहा कि वो रिश्ते के लिए हां कह दें. तभी समर्थ जुरैल ने बीच में आकर कहा- उसको (अभिषेक) तो मैं पसंद हूं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

ये सुनकर अभिषेक की मां ने हंसते हुए कहा- ठीक है, तू आजा. कृष्णा ने समर्थ और अभिषेक के रिश्ते पर चुटकी ली.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

वो कहते हैं- जो आदमी दो साल से समर्थ के साथ घूम रहा है. उसे तो कुछ भी पसंद आ सकता है. ये सुनकर अभिषेक हंसने लगते हैं.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

शो का प्रोमो देख अभिषेक के फैंस खूब एंटरटेन हुए. कुकिंग शो लाफ्टर शेफ में अभिषेक सभी हीरोइनों संग फ्लर्ट करते हैं. समर्थ संग उनका भाईचारा वायरल है.

Photo: Instagram @colorstv

Read Next