29 DEC 2025
Photo: Instagram @sunidhichauhan5/aebyborntoshine
कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 के बीते एपिसोड में मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान गेस्ट बनी थीं. शों में उन्होंने खूब एंटरटेन किया.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
जैसा कि सभी जानते हैं फीमेल गेस्ट को इंप्रेस करने में अभिषेक कुमार कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. खुद से 12 साल बड़ी और शादीशुदा सिंगर सुनिधि संग भी एक्टर ने ऐसा ही किया.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
अभिषेक बाकी हीरोइनों की तरह सुनिधि संग भी फ्लर्ट करते हुए दिखे. वो उन्हें प्रपोज करने के लिए घुटनों पर भी बैठे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
वीडियो में अभिषेक उनकी सिंगिंग की तारीफ करते हैं. वो कहते हैं कि सुनिधि के गाने सुनकर उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
Photo: Instagram @bollyupdatezone
ये सुनकर कश्मीरा शाह ने उन्हें बताया कि सुनिधि शादीशुदा हैं. जवाब में अभिषेक बोले- तभी तो पसंद करता हूं.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
कश्मीरा ने अभिषेक को बताया कि सुनिधि उनकी दोस्त हैं. वो एक्टर को सुनिधि से मिलाने उनके पास लेकर जाती हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
कश्मीरा ने अभिषेक को शो का सबसे बड़ा फ्लर्ट बताया. इसके बाद एक्टर प्लास्टिक का बुके लेकर घुटनों पर बैठते हैं और सुनिधि को अपने दिल का हाल सुनाते हैं.
Photo: Instagram @colorstv
अभिषेक ने सिंगर से कहा- ये सभी मुझसे जलते हैं. क्योंकि मैं बहुत ज्यादा क्यूट और गुड लुकिंग हूं. इस बात से सुनिधि सहमत दिखीं.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
अपनी तारीफ होने पर अभिषेक शरमाते हैं. इससे पहले अभिषेक का दिल शादीशुदा रुबीना दिलैक पर आया था. वो खुलेआम उनसे फ्लर्ट करते थे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine