20 Sep 2025
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine
पति, पत्नी और पंगा टेलीविजन का फेवरेट शो बन चुका है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज का जादू चलाती दिखेंगी.
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine
शो का प्रोमो सामने आ चुका है. नेहा शो के मंच पर हाय गर्मी गाना गाती हैं. नेहा की मंत्र-मुग्ध कर देने वाली आवाज हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देती है.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक कुमार, मिलिंद चंदवानी, गुरमीत चौधरी और रॉकी जायसवाल जमीन पर लोट-लोटकर डांस करते हैं.
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine
वहीं अभिषेक, नेहा से फ्लर्ट करते दिखे. उन्होंने सिंगर संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि नेहू बहुत प्यारी है आप. क्या वाइब है आपकी.
PHOTO: Instagram @Colors TV
आप बेस्ट हैं. क्या आवाज है. आप बहुत साफ दिल की हैं. सेट का माहौल ही बदल दिया. हमेशा ऐसे ही रहना आप.
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine
नेहा संग अभिषेक की फ्लर्टिंग देखकर ईशा मालवीय को जलन भी होती है. लेकिन इससे एक्टर को कोई फर्क नहीं पड़ता.
PHOTO: Screengrab
शो के प्रोमो ने फैन्स को शो देखने के लिए एक्साइटेड कर दिया है.
PHOTO: Instagram @aebyborntoshine