करोड़पति सिंगर का दीवाना हुआ हीरो, जमीन पर लेटकर किया डांस, Video

20 Sep 2025

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

पति, पत्नी और पंगा टेलीविजन का फेवरेट शो बन चुका है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज का जादू चलाती दिखेंगी.

नेहा की धुन पर बवाल 

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

शो का प्रोमो सामने आ चुका है. नेहा शो के मंच पर हाय गर्मी गाना गाती हैं. नेहा की मंत्र-मुग्ध कर देने वाली आवाज हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देती है.

PHOTO: Screengrab 

अभिषेक कुमार, मिलिंद चंदवानी, गुरमीत चौधरी और रॉकी जायसवाल जमीन पर लोट-लोटकर डांस करते हैं.

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

वहीं अभिषेक, नेहा से फ्लर्ट करते दिखे. उन्होंने सिंगर संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि नेहू बहुत प्यारी है आप. क्या वाइब है आपकी. 

PHOTO: Instagram @Colors TV 

आप बेस्ट हैं. क्या आवाज है. आप बहुत साफ दिल की हैं. सेट का माहौल ही बदल दिया. हमेशा ऐसे ही रहना आप.

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

नेहा संग अभिषेक की फ्लर्टिंग देखकर ईशा मालवीय को जलन भी होती है. लेकिन इससे एक्टर को कोई फर्क नहीं पड़ता.

PHOTO: Screengrab 

शो के प्रोमो ने फैन्स को शो देखने के लिए एक्साइटेड कर दिया है.

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine