7 DEC 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
टीवी एक्टर अभिषेक कुमार हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के बेबी शॉवर में शामिल हुए. फंक्शन से अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
वीडियो में अभिषेक टीवी एक्ट्रेस रीम शेख संग फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक को रीम संग फ्लर्ट करता देख अर्जुन बिजलानी दोनों को टीज करते दिखे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अभिषेक पूछते हैं- मैं कब कमिटेड होऊंगा? इसपर रीम बोलीं- ईशा और समर्थ के साथ प्रोमो कटना बंद होगा तब.
Video: Instagram @snehaxabhishek
अभिषेक फिर रीम से पूछते हैं- तुम मेरे साथ डेट पर कब जाओगी? इसपर अर्जुन बिजलानी मस्ती में बोले- अभिषेक तुम पहले दुबई जाओ. फिर शेख बनो फिर डेट्स पर जाने का मौका मिलेगा.
Photo: Instagram @reem_sameer8
अर्जुन आगे उन्हें टीज करते हुए बोले- अगर तेरी रीम से शादी हो गई तो अभिषेक से 'शेख' होगा. अभिषेक फिर रीम संग फ्लर्ट करते हुए बोले- यार कितनी सुंदर लग रही है. बहुत प्यारी है रीम.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
इसपर अर्जुन ने अभिषेक से कहा- तू भी बहुत प्यारा है. तीनों का मस्ती-मजाक फैंस को पसंद आ रहा है. रीम और अभिषेक की जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
बता दें कि अभिषेक इससे पहले ईशा मालवीय संग रिश्ते में थे. मगर कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता हो गया था.
Photo: Instagram @aebyborntoshine