7 साल छोटी करोड़पति हीरोइन के प्यार में लट्टू एक्टर, दोस्त ने पक्का किया रिश्ता, करेगा शादी?

7 DEC 2025

Photo: Instagram @aebyborntoshine

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के बेबी शॉवर में शामिल हुए. फंक्शन से अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है. 

शादी कर रहा एक्टर?

Photo: Instagram @aebyborntoshine

वीडियो में अभिषेक टीवी एक्ट्रेस रीम शेख संग फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक को रीम संग फ्लर्ट करता देख अर्जुन बिजलानी दोनों को टीज करते दिखे. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अभिषेक पूछते हैं- मैं कब कमिटेड होऊंगा? इसपर रीम बोलीं- ईशा और समर्थ के साथ प्रोमो कटना बंद होगा तब. 

Video: Instagram @snehaxabhishek

अभिषेक फिर रीम से पूछते हैं- तुम मेरे साथ डेट पर कब जाओगी? इसपर अर्जुन बिजलानी मस्ती में बोले- अभिषेक तुम पहले दुबई जाओ. फिर शेख बनो फिर डेट्स पर जाने का मौका मिलेगा.

Photo: Instagram @reem_sameer8

अर्जुन आगे उन्हें टीज करते हुए बोले- अगर तेरी रीम से शादी हो गई तो अभिषेक से 'शेख' होगा. अभिषेक फिर रीम संग फ्लर्ट करते हुए बोले- यार कितनी सुंदर लग रही है. बहुत प्यारी है रीम.

Photo: Instagram @aebyborntoshine

इसपर अर्जुन ने अभिषेक से कहा- तू भी बहुत प्यारा है. तीनों का मस्ती-मजाक फैंस को पसंद आ रहा है. रीम और अभिषेक की जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine

बता दें कि अभिषेक इससे पहले ईशा मालवीय संग रिश्ते में थे. मगर कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों का रिश्ता हो गया था. 

Photo: Instagram @aebyborntoshine