करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना ये हीरो? कैमरे पर किया फ्लर्ट, EX संग ब्रेकअप का भूला दर्द! 

13 DEC 2025

Photo: Screengrab

'लाफ्टर शेफ' शो इस बार भी धमाल मचा रहा है. टीवी स्टार्स की मस्ती-मजाक लोगों को खूब एंटरटेनिंग लग रही है. 

जन्नत के प्यार में हैं अभिषेक?

Photo: Screengrab

शो में जन्नत जुबैर की टीवी एक्टर्स अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल संग जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

Credit: Credit name

तीनों का बॉन्ड और केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. अभिषेक और जन्नत एक वीडियो में जमीन पर बैठकर कुकिंग की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. समर्थ भी उन दोनों के साथ मस्ती करते दिखे. 

Video: Instagram @colorstv

एक दूसरे वीडियो में अभिषेक अपने अंदाज में जन्नत संग फ्लर्ट करते दिखे. वो जन्नत से बोले- लोग हमें काफी पसंद कर रहे हैं. 

Video: Instagram @abhishekxsiam

जन्नत और अभिषेक को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. फैंस उन्हें साथ में देखना चाहते हैं. 

Photo: Screengrab

बता दें कि अभिषेक इससे पहले एक्ट्रेस ईशा मालवीय संग रिश्ते में थे. 'उडारियां' के वक्त दोनों रिश्ते में आए थे. मगर कुछ वक्त बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.

Photo: Screengrab

वहीं, जन्नत जुबैर को लेकर चर्चा थी कि वो सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख संग रिश्ते में थीं. फिर दोनों के ब्रेकअप ने लोगों का दिल तोड़ दिया था. 

Photo: Screengrab