एक्टर ने खरीदा करोड़ों का घर, पूरा किया मां का सपना, हुआ इमोशनल, कब करेगा गृह प्रवेश?

16 SEP 2025

Photos: Instagram @aebyborntoshine

मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला घर खरीदा है. अभिषेक के लिए ये किसी सपने के सच होने से कम नहीं है.

अभिषेक ने खरीदा घर

Photos: Instagram @aebyborntoshine

चंडीगढ़ से निकलकर मुंबई में 2BHK घर खरीदने पर अभिषेक काफी खुश हैं. HT संग बातचीत में अभिषेक ने इस बारे में बात की. 

Photos: Instagram @aebyborntoshine

एक्टर ने कहा- चंडीगढ़ से आकर मुंबई में घर खरीदना हमेशा से सपने जैसा लगता था. लेकिन जब ये मुमकिन हुआ तो मैं बहुत इमोशनल हो गया था. सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने पेरेंट्स के लिए भी.

Photos: Instagram @aebyborntoshine

'हम सालों से किराए के घर में रहे हैं. मुझे गर्व महसूस होता कि मैं अब अपने पेरेंट्स के सपनों को पूरा कर सकता हूं.' 

Photos: Instagram @aebyborntoshine

'मुंबई में घर खरीदने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन किराए के घर में बार-बार वापस लौटकर लगता था कि कुछ तो मिसिंग है. मैंने बहुत जल्दबाजी में घर खरीदने का फैसला किया.' 

Photos: Instagram @aebyborntoshine

'अब अपने पेरेंट्स को खुश और प्राउड देखकर लगता है कि मैंने बहुत अच्छा फैसला किया.'

Photos: Instagram @aebyborntoshine

अभिषेक ने बताया कि उनका परिवार सितंबर में ही उनके नए 2BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट होगा. तब वो पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश पूजा करेंगे. 

Photos: Instagram @aebyborntoshine