26 AUG 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने सपनो की नगरी में अपने पैर जमाने की नई शुरुआत कर ली है. उन्होंने अपना पहला घर खरीदा है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
इसकी झलक अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई और अपने दिल की फीलिंग्स को बयां किया. फोटो में वो खिड़की के पास खड़े अपने सपने को फील करते दिखे.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
एक्टर ने बताया कि इस घर को खरीदने के लिए उन्होंने कई कुर्बानियां दी हैं. वो लिखते हैं- नए घर का श्री गणेश.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'सबसे पहले तो आप सबका दिल से शुक्रिया, इतना प्यार और इतनी प्यारी प्यारी बर्थडे विशेस देने के लिए. आज आप सबके प्यार की वजह से...'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'मेरी मेहनत और परिवार के आशीर्वाद से मैंने अपनी एक बहुत बड़ी ख्वाहिश पूरी कर ली है. मुंबई में मैंने अपना पहला छोटा सा प्यारा सा घर खरीद लिया है.'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'इतना अच्छा लग रहा है, क्या बताऊं. यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है, बहुत कुछ कुर्बान किया है और उतना ही प्यार आप सभी ने दिया है.'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'बस आप सब अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखना. मैं मेहनत करता रहूंगा और आप सबको गर्व महसूस करवाऊंगा. मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं.'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
लिया था, जहां उनके जैसै कई लोग रहते थे. एक्टर को सोने के लिए टॉयलेट के पास थोड़ी सी जगह मिलती थी.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक ने तभी से तय कर लिया था कि वो इतनी मेहनत करेंगे कि मुंबई में अपना घर खरीद पाएं. एक्टर की खुशी देख फैंस भी खुश हो रहे हैं और खूब बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine