हीरो ने 20 साल बड़ी एक्ट्रेस संग किया फ्लर्ट, हैरान हुई एक्स गर्लफ्रेंड, Video

19 Sep 2025

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

अभिषेक कुमार देखते ही देखते टेलीविजन के चहेते हीरो बन गए हैं. उनका शायराना और बिंदास एटीट्यूड फैन्स को काफी पसंद आता है.

सोनाली संग अभिषेक की मस्ती 

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

अभिषेक को बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले वो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर अपने नए गाने को प्रमोट करने पहुंचे. 

PHOTO: Screengrab

शो के सेट पर पहुंचते ही अभिषेक के अंदर छिपा शायर बाहर आ गया. उन्होंने शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. 

PHOTO: Screengrab

एक्टर ने सोनाली के लिए एक शायरी कही. वो कहते हैं कि रोज पहले से ज्यादा दीवान बना रहीं हैं आप. आज काली साड़ी में तो कयामत ढा रही हैं आप.

PHOTO: Screengrab

अभिषेक का चुलबुलापन देखकर सोनाली शरमा जाती हैं. वहीं मुनव्वर मस्ती में कहते हैं कि अभिषेक ये ले सोनाली मैम के घर का पता. घर के आस-पास मत भटक जाना. 

PHOTO: Screengrab

अभिषेक के साथ ईशा मालवीय भी पति, पत्नी और पंगा के सेट पर मौजूद थीं. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि ये सबके साथ यही करता है. 

PHOTO: Screengrab

शो का प्रोमो देखकर फैन्स कह रहे हैं कि ब्रेकअप के बाद भी ईशा, अभिषेक को किसी के साथ फ्लर्ट करता नहीं देख सकती हैं. अब ये बात कितनी सच है, ये सिर्फ वही बता सकती हैं. 

PHOTO: Instagram @Colorstv