अभिषेक ने 18 साल बड़ी हीरोइन से किया फ्लर्ट, TV पर हुए रोमांटिक, Video

17 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

बिग बॉस 17 से अभिषके कुमार के करियर को नई उड़ान मिली है. धीरे-धीरे वो टीवी शोज के TRP किंग बनते जा रहे हैं.

अभिषेक को मल्लिका से हुआ प्यार?

PHOTO: Screengrab 

'लाफ्टर शेफ' के बाद वो 'पति, पत्नी और पंगा' शो पर लोगों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

शो के नए प्रोमो में अभिषेक, बॉलीवुड क्वीन मल्लिका शेरावत के साथ फ्लर्ट करते दिखाई दिए हैं.

PHOTO: Screengrab 

दिवाली के मौके पर मल्लिका पिंक कलर की शिमरी साड़ी में शो में एंट्री लेती हैं. आते ही वो अपने हुस्न से अभिषेक को दीवाना बना देती हैं.

PHOTO: Screengrab 

अभिषेक एक्ट्रेस से कहते हैं कि आपके लिए मैं रणबीर कपूर टाइप्स बनकर आया हूं. कैसा लग रहा हूं. मल्लिका कहती हैं कि आप अभिषेक ही अच्छे हैं. इसके बाद वो उनके गाल पर हाथ फेरती हैं.

PHOTO: Screengrab 

इसके बाद एक्टर कहो ना कहो गाना गाकर मल्लिका को प्रपोज करते हैं. मल्लिका उनके इस एक्शन से शरमा जाती हैं.

PHOTO: Screengrab 

 वहीं शो के होस्ट मुनव्वर फारूखी और सोनाली बेंद्रे एक्टर के प्रपोजल से सरप्राइज हो जाते हैं.

Video: Instagram @ColorsTv