30 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस 17 ने कई अनजान चेहरों को नया मुकाम दिया है. इन्हीं चेहरों में से एक अभिषेक हैं. बिग बॉस के बाद अभिषेक के करियर के सितारे बुलंदियों पर हैं.
PHOTO: Screengrab
इन दिनों उन्हें लाफ्टर शेफ 3 में देखा जा रहा है. कॉमेडी कुकिंग शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी पसंद की जा रही है.
PHOTO: Screengrab
लाफ्टर शेफ में अभिषेक अकसर ईशा मालवीय, ईशा सिंह और जन्नत जुबैर से फ्लर्ट करते दिखते हैं.
PHOTO: Screengrab
लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें एक बार फिर जन्नत संग मस्ती करते देखा गया. जन्नत, अभिषेक से कहती हैं कि क्यों चीटिंग कर रहे हो, क्यों चोरी कर रहे हो.
PHOTO: Instagram @jannatzubair29
अभिषेक, जन्नत से कहते हैं मेरे पीछे-पीछे मत आओ जन्नत. मैं तुम्हारा नहीं हो सकता हूं. अभिषेक की फ्लर्टिंग यहीं नहीं रुकती है.
Video: Social Media
जन्नत कहती हैं कि पीछे नहीं आ रही हूं. जाओ चीटिंग करके जीत जाओ. इसके बाद अभिषेक कहते हैं कि मैं तुम्हें शादी के लिए हां करता हूं.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक की फ्लर्टिंग स्किल्स देखकर एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक और बाकी कंटेस्टेंट की हंसी छूट जाती है.
Video: Soical Media