15 SEP 2025
Photos: X @HotstarReality
बिग बॉस में हर साल कुछ कंटेस्टेंट्स लड़ाई-झगड़े में हाथापाई पर उतरते दिखते हैं. हर बार की तरह साल भी बिग बॉस के घर में घमासान मच गया है.
Photos: X @HotstarReality
हाउस ड्यूटीज को लेकर अभिषेक बजाज और शहनाज गिल के भाई शहबाज के बीच बड़ा झगड़ा हो गया है. लड़ाई में दोनों ही अपना आपा खो बैठे और हाथापाई पर उतर आए.
Photos: X @HotstarReality
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में घर के कैप्टन अमाल मलिक हाउस ड्यूटी को लेकर कुनिका पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं.
Video: X @HotstarReality
अमाल के चिल्लाने पर कुनिका भड़क गईं. उन्होंने गुस्से में अमाल पर तंज कसते हुए कहा कि अमाल उनपर इस तरह चिल्लाने को इज्जत देना कहते हैं.
Photos: Instagram @colorstv
अमाल और कुनिका की बहसबाजी में अभिषेक बजाज भी बीच में उतर आते हैं. अभिषेक फिर कुनिका पर कमेंट करके कहते हैं- बेइज्जती भी कमाई जाती है.
Photos: X @HotstarReality
मगर अभिषेक की ये बात शहबाज को अच्छी नहीं लगती. शहबाज इस दौरान कुनिका का बचाव करते दिखे. वो गुस्से में अभिषेक से कहते हैं- तू कुनिका मैम को बोल रहा है कि बेइज्जती भी कमाई जाती है.
Photos: X @HotstarReality
अभिषेक और शहबाज के बीच फिर बहसबाजी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दोनों अपना आपा खो देते हैं. अभिषेक और शहबाज दोनों एक दूसरे संग हाथापाई करने लगते हैं.
Photos: Instagram @colorstv
बाकी घरवाले अभिषेक और शहबाज को रोकने की कोशिश करते हैं, मगर दोनों पीछे नहीं हटते. ऐसे में बिग बॉस को बीच में आकर उनकी लड़ाई रुकवानी पड़ी और सिचुएशन को कंट्रोल करना पड़ा.
Photos: X @HotstarReality
रिपोर्ट्स की मानें तो घर में धक्का-मुक्की करने पर बिग बॉस ने अभिषेक और शहबाज को कड़ी सजा सुनाई है. दोनों को पूरे सीजन के लिए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है.
Photos: Instagram @colorstv
बिग बॉस में हाईवोल्टेज ड्रामा पीक पर है. घर में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ प्लानिंग-प्लॉटिंग करते दिख रहे हैं. अब इस जंग में कौन किसपर कितना भारी पड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.
Photos: Instagram @colorstv