10 OCT 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
बिग बॉस में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती की हर कोई चर्चा कर रहा है. घरवालों को लगता है वे प्यार में हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
लेकिन अभिषेक-अशनूर ने इस रिश्ते को बस दोस्ती का नाम दिया है. हालांकि फैंस को भी लगता है वे एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
दोनों शो में पूरे दिन एक दूसरे में खोए रहते हैं. आजकल वो लंच की ड्यूटी साथ में कर रहे हैं. इस दौरान वे खूब मस्ती करते हैं.
Photo: Instagram @colorstv
शो का वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक-अशनूर डांस करते हुए खाना बना रहे हैं. किचन में दोनों को फन करता देख घरवाले हैरान हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
वे एक दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. गौरव खन्ना और प्रणित समेत बाकी घरवाले उनकी मस्ती पर कोने-कोने में कमेंट करते दिखे.
Photo: Instagram @colorstv
घरवालों का मानना है अभिषेक-अशनूर खाना बनाने से ज्यादा शोर मचा रहे हैं. हालांकि फैंस को उनका यूं मस्ती करते हुए काम करना पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
बिग बॉस 19 में उनकी दोस्ती को सोशल मीडिया पर हाईलाइट किया जा रहा है. शो खत्म होने के बाद मालूम पड़ेगा उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है या नहीं.
Photo: Screengrab