हीरो की सलमान ने खोली पोल, घरवालों ने चिढ़ाया, भड़कीं अशनूर कौर

27 OCT 2025

Photo: Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 के सबसे रफ एंड टफ कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज इन दिनों शो में काफी डरे और घबराए हुए नजर आ रहे हैं. 

क्यों डर रहे अभिषेक?

Photo: Instagram @colorstv

दरअसल, अभिषेक बजाज तलाकशुदा हैं. उनकी एक्स वाइफ बाहर एक्टर को लेकर कई शॉकिंग खुलासे कर रही हैं.  

Photo: Instagram @colorstv

वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक को उनकी एक्स वाइफ को लेकर हिंट दिया था. तभी से अभिषेक डरे हुए हैं कि कहीं शो में उनकी एक्स वाइफ एंट्री न कर लें. 

Photo: Instagram @colorstv

अभिषेक को पहली बार डरा-सहमा देखकर तान्या को उनपर शक हो गया. तान्या ने अभिषेक से पूछा- क्या बाहर आ गया है तेरा, शादीशुदा तो नहीं है ना तू?

Video: Instagram @colorstv

  अभिषेक बोले- नहीं...नहीं...फरहाना और तान्या ने फिर अभिषेक से पूछा- तुम्हारे घर पर कौन-कौन है? इसपर अभिषेक बोले- मेरी बहन...

Photo: Instagram @colorstv

लेकिन तान्या बोलीं- और एक्स वाइफ...ये सुनकर अभिषेक वहां से जाने लगे...तब फरहाना ने उन्हें टोकते हुए कहा- तो वॉक आउट क्यों कर रहा है?

Photo: Instagram @colorstv

तान्या एक्स वाइफ कहकर अभिषेक को चिढ़ाती दिखीं. ये सब सुनकर अभिषेक ने दोस्त अशनूर को बताया कि तान्या बार-बार उनके सामने एक्स वाइफ बोल रही हैं.

Photo: Instagram @colorstv

ये बात सुनकर अशनूर भड़क जाती हैं और फिर तान्या से गुस्से से कहती हैं कि वो अभिषेक की पर्सनल लाइफ पर कमेंट ना करें. 

Photo: Instagram @colorstv

इस तरह फिर तान्या और अशनूर की बहसबाजी हो जाती है और तान्या सारा गु्स्सा अभिषेक पर निकाल देती हैं. अब अभिषेक की शादी और तलाक का सीक्रेट बिग बॉस में किस तरह खुलेगा...ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Instagram @colorstv