3 OCT 2025
Photo: Instagram @humarabajaj24
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ पर बवाल मचा हुआ है. बीते वीकेंड का वार फिर से उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल का जिक्र इशारों में किया गया.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अभिषेक ने दोस्त गौरव, मृदुल संग बातचीत में कहा कि उनकी कोई X, Y, Z नहीं है. वहीं दोस्त अशनूर कौर संग वो एक्स को लेकर इशारों में बात कर रहे थे.
Photo: Instagram @akankshajindal08
अभिषेक के लगातार शो में उनके रिश्ते को लेकर झूठ बोलने पर उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
आकांक्षा ने लिखा- वो (अभिषेक) सिर्फ अच्छा दिखने का नाटक करता है, बस वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं. वो पूरी जिंदगी सच छिपाता आया है.
Photo: Instagram @akankshajindal08
''इसी वजह से हमारा तलाक हुआ था. उसने मुझे ही नहीं दूसरी महिलाओं को भी दुख पहुंचाया था. वो सलमान सर के सामने झूठ बोलने से हिचकिचाता तक नहीं है.''
Photo: Instagram @akankshajindal08
''वो अपनी रियल ऐज, मैरिटल स्टेट्स, को लेकर झूठ बोलता है, इससे पता चलता है वो कितना बड़ा झूठा है. नेशनल टीवी पर दर्शकों को भ्रमित कर रहा है.''
Photo: Instagram @akankshajindal08
''बीते 15 सालों में अभिषेक का पैटर्न नहीं बदला है. वो सेम गेम प्ले कर रहा है. घर के अंदर भी, वो 21 साल की लड़की के साथ इतिहास को दोहरा रहा है. शर्म उसकी डिक्शनरी में नहीं है. ''
Photo: Instagram @humarabajaj24
''मैं यहां ड्रामा या बदले के लिए नहीं आई हूं. मैं बस ये चाहती हूं कि सच बाहर आए. ठीक उसी तरह जैसे आप सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के बारे में बात करते हो.''
Photo: Instagram @akankshajindal08
आकांक्षा के शो में जाने की भी खबरें थीं. लेकिन इससे उन्होंने इंकार किया है. देखना होगा अभिषेक-आकांक्षा के बीच की ये तनातनी आगे क्या मोड़ लेती है.
Photo: Instagram @akankshajindal08