BB हाउस में आ रही अभिषेक की Ex वाइफ? सलमान ने दिया हिंट, घबराया एक्टर

26 Oct 2025

Photo: Instagram @humarabajaj24

सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में अभिषेक को हिंट दिया कि उनकी एक्स वाइफ शायद 'बिग बॉस 19' में आ सकती हैं.

अभिषेक की एक्स वाइफ की होगी एंट्री

Photo: Instagram @humarabajaj24

जिसे सुनकर अभिषेक के चेहरे पर शिकन नजर आई. वो थोड़ा घबरा भी गए. उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने को लेकर अशनूर से बातचीत भी की. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

सलमान ने जनरली कहा कि सोशल मीडिया काफी खराब होता है. इस शो के चलते आप सब पर फोकस होता है. आप अगर किसी मुकाम पर हो. बाहर बैठे लोग उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते.

Photo: Instagram @humarabajaj24

तो वो लोग लाइमलाइट में आने के चक्कर में या तो आपकी तारीफ करेंगे या फिर वो पिटारे खोलेंगे. जो कि खुल रहे हैं. है न अभिषेक. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

सलमान की बात से अभिषेक थोड़े घबराए. और चेहरे पर मुस्कान के साथ वो आगे बढ़े. लेकिन बाद में अभिषेक इस सिलसिले में अशनूर से बात करते दिखे. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

अशनूर से अभिषेक ने कहा कि मुझे डर लग रहा है, वो कहीं इस शो में आ तो नहीं रही है. इसपर अशनूर ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि ऐसा नहीं होगा.

Photo: Instagram @humarabajaj24

दोस्त और बाहर बैठी पीआर टीम इस बात को मैनेज कर रही होगी कि आपकी पर्सनल लाइफ की चीजें बाहर न आएं. वो लोग हैंडल कर लेंगे, टेंशन मत लो. 

Photo: Instagram @humarabajaj24