29 SEPT 2025
Photo: Instagram @akankshajindal08
बिग बॉस 19 में इन दिनों एक्टर अभिषेक बजाज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका नाम 11 साल छोटी अशनूर कौर के साथ जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
हाल ही में एक्टर की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने एक इंटरव्यू में अभिषेक संग तलाक की वजह चीटिंग को बताई, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
Photo: Instagram @akankshajindal08
कहा गया कि आकांक्षा मौका देखकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. अब आकांक्षा ने हेटर्स को जवाब दिया है और कहा कि रिएलिटी शो है तो, सच सामने आ ही जाता है.
Photo: Instagram @akankshajindal08
आकांक्षा ने लिखा- नकली अकाउंट वाले और किसी के बिना सोचे-समझे फॉलो करने वाले लोग, जो सच जाने बिना ही बकवास करते हैं, कृपया ऐसा करना बंद करें.
Photo: Instagram @akankshajindal08
आकांक्षा ने आगे लिखा- ये उन लड़कियों के लिए है जो पहले ही किसी ऐसे व्यक्ति के जाल में फंस चुकी हैं, जो फिर से गलत रास्ता चुन सकती हैं.
Photo: Instagram @akankshajindal08
ये सब मजाक और सिर्फ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए ना करें. ये कोई लड़ाई है ही नहीं. बस चेतावनी देना चाहती हूं ताकि पैरेंट्स जागरूक रहें.
Photo: Instagram @akankshajindal08
खुलकर कहूं तो मैं ब्लेस्ड हूं और इतना कमा लेती हूं कि अच्छी लाइफस्टाइल जी सकूं, क्योंकि इसके लिए मैं मेहनत भी पूरी करती हूं.
Photo: Instagram @akankshajindal08
और किस फेम की बात करते हो? बिग बॉस तो बस एक शो है, लेकिन भूलो मत कि वो एक रिएलिटी शो है. तो उम्मीद जरूर करो कि कोई सच्चाई तो सामने आएगी.
Photo: Instagram @akankshajindal08
मैं हमेशा उन लड़कियों के लिए खड़ी रहूंगी जिनका गलत इस्तेमाल किया गया है, और अगर कोई लड़की मेरे पास आकर कहती है कि उसे नुकसान हुआ है, तो मैं साथ हूं.
Photo: Instagram @akankshajindal08
आकांक्षा ने आगे लिखा- कृष्णा के आशीर्वाद से, मैं कर्म में विश्वास करती हूं, और इसलिए इसे मैंने जाने दिया है.
Photo: Instagram @akankshajindal08