हीरोइन के प्यार में दीवाना था शादीशुदा हीरो! डेटिंग की खुली पोल, क्या बोली एक्स वाइफ?

9 NOV 2025

Photo: Instagram @humarabajaj24

एक्टर अभिषेक बजाज ने जब से 'बिग बॉस 19' में एंट्री ली है, तभी से वो अपने रिलेशनशिप्स को लेकर सुर्खियों में बन हुए हैं. 

चर्चा में अभिषेक

Photo: Instagram @humarabajaj24

दरअसल, अभिषेक तलाकशुदा हैं. आकांक्षा जिंदल संग उनकी शादी टूट चुकी है. वहीं, शो में अभिषेक का नाम 21 साल की अशनूर कौर संग जोड़ा जा रहा है. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

मगर इन सब के बीच अब अभिषेक को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. News18 रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक जब आकांक्षा जिंदल संग शादी में थे, तभी भी वो किसी को डेट कर रहे थे. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है शादीशुदा होने होने के बावजूद अभिषेक एक्ट्रेस डोनल बिष्ट संग रिश्ते में थे. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

सूत्र ने कहा- अभिषेक और डोनल कुछ वक्त के लिए साथ थे. आकांक्षा संग शादी में होने के बावजूद अभिषेक डोनल को डेट कर रहे थे. 

Photo: Instagram @donalbisht

'लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया, क्योंकि अभिषेक सीरियस नहीं थे. दोनों का कम वक्त में ही ब्रेकअप हो गया था.' 

Photo: Instagram @donalbisht

हालांकि, एक दूसरे करीबी सूत्र ने बताया कि अभिषेक ने शादी का रिश्ता खत्म होने के बाद डोनल को डेट करना शुरू किया था. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

हालांकि, अब अभिषेक और डोनल के रिश्ते का सच क्या है ये तो वही दोनों बता सकते हैं. जब डोनल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया. अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा ने भी कुछ रिएक्शन नहीं दिया. 

Photo: Instagram @humarabajaj24