20 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर की दोस्ती को काफी पसंद किया गया. दोनों का गहरा दोस्ताना कई लोगों को अखरा भी.
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस कंटेस्टेंट ने अभिषेक और अशनूर की दोस्ती को प्यार का नाम दिया. सोशल मीडिया पर भी इनके रिश्ते की चर्चा रही.
PHOTO: Screengrab
सोशल मीडिया पर अभिषेक और अशनूर के ढेरो वीडियो वायरल हुए, जिनमें दोनों का रोमांटिक एंगल दिखाया गया. अब अभिषेक ने अशनूर संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक से पूछा गया कि अशनूर के साथ आपके इतने रील वायरल हुए. क्या वो देखकर आपके मन में ख्याल आया कि फ्यूचर में कुछ तो हो जाए.
PHOTO: Screengrab
Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. हमारी दोस्ती बहुत ही सच्ची थी. हमारी दोस्ती इसलिए अच्छी थी, क्योंकि हमारी राय मेल खाती थी.
PHOTO: Screengrab
हम एक ही बैकग्राउंड से आते हैं. वो भी पंजाबी है. मैं भी पंजाबी हूं. यही वजह थी कि हम एक-दूसरे से रिलेट कर पाए. वहां हमारा अपना टाइमपास चल रहा था.
PHOTO: Screengrab
अभिषेक और अशनूर की उम्र में 11 साल का फासला है. अभिषेक तलाकशुदा हैं. उनकी पहली शादी आकांक्षा जिंदल से हुई थी, लेकिन जल्दी ही तलाक हो गया था.
PHOTO: Screengrab