11 साल छोटी अशनूर के प्यार में लट्टू एक्टर? Ex वाइफ को रिश्ते से ऐतराज, बोली- वो बच्ची...

25 OCT 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur @humarabajaj24

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. अभिषेक की एक्ट्रेस अशनूर कौर संग खास दोस्ती देखने को मिल रही है. 

अशनूर-अभिषेक का रिश्ता फेक?

Photo: Instagram @ashnoorkaur

शो में अशनूर और अभिषेक हमेशा एक दूसरे संग नजर आते हैं. दोनों की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

अशनूर संग अभिषेक बजाज की क्लोजनेस पर एक्टर की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने रिएक्ट किया है. अकांक्षा का कहना है कि अभिषेक गेम के लिए अशनूर को यूज कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @akankshajindal08

अशनूर संग अभिषेक के बॉन्ड पर एक्स वाइफ आकांक्षा ने टेली चक्कर संग बातचीत में कहा- मुझे नहीं लगता कि वो बॉन्ड रियल है. अशनूर बच्ची है. वो सिर्फ 21 साल की है. 

Photo: Instagram @akankshajindal08

'मुझे लगता है कि अशनूर इमोशनली इन्वॉल्व हैं. वो अभिषेक संग अपनी दोस्ती को सच्चा मानने लगी हैं.'

Photo: Instagram @ashnoorkaur

'वही से ही शुरुआत होती है. मैं भी तो पहले दोस्त थी. दूसरी लड़की, जिसने मुझे अभिषेक के बारे में बातें बताई थीं वो भी उनकी और मेरी दोस्त थी. '

Photo: Instagram @akankshajindal08

'अभिषेक और मेरी शादी के टाइम पर वो मेरी दोस्त थी. हमारी शादी के दौरान ही उसने (अभिषेक ने) दोस्त संग फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था. '

Photo: Instagram @akankshajindal08

'शादी के 3 महीने बाद अभिषेक का शो होने वाला था. पुणे में शूटिंग थी. शो की को-एक्ट्रेस संग भी अभिषेक ने ट्राई किया था. उस लड़की ने मुझे खुद बताया.'

Photo: Instagram @akankshajindal08

आकांक्षा आगे बोलीं- वो अभी भी अशनूर को ब्लॉक ही कर रहा है ना...वो अशनूर को किसी ओर के साथ कनेक्ट नहीं होने दे रहा है. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

'अशनूर क्यों किसी और से बात नहीं कर रही है? वो तो इतनी स्वीट है. इंडस्ट्री में इतने टाइम से है. वो बच्ची है अभी 21 साल की. '

Photo: Instagram @ashnoorkaur

'अशनूर को बाकी लोगों में इन्वॉल्व होना चाहिए, लेकिन वो नहीं हो रही है, क्योंकि अभिषेक उसे रोक रहा है.' 

Photo: Instagram @ashnoorkaur