11 साल बड़े तलाकशुदा हीरो के प्यार में हसीना? लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोली- रोमांटिक...

20 Sep 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते अभिषेक बजाज का राज चल रहा है. 4 हफ्तों की कड़ी मेहनत के बाद अभिषेक ने कैप्टेंसी का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

प्यार में हैं अशनूर?

Photo:Photo: Instagram @colorstv

अभिषेक के कैप्टन बनने पर सबसे ज्यादा खुश शो में उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर नजर आईं. 

Photo:Photo: Instagram @colorstv

अशनूर की खुशी देखकर ज्यादातर घरवाले उन्हें अभिषेक बजाज से लिंकअप करते दिखे. नेहल और बसीर अशनूर को अभिषेक के नाम से टीज करते दिखे.

Video: Instagram @ashnoorkaur

बसीर ने अशनूर से पूछा कि क्या वो कभी किसी के साथ रिलेशनशिप में रही हैं? इसपर अशनूर ने इनकार किया. 

Photo:Photo: Instagram @colorstv

नेहल ने फिर अशनूर को टीज करते हुए कहा- तो अभिषेक तुम्हारा पहला बॉयफ्रेंड हो सकता है. लेकिन अशनूर मना कर देती हैं. वो कहती हैं कि उन्हें अभिषेक से सिर्फ फ्रेंडली वाइब्स आती हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बसीर फिर अशनूर से कहते हैं कि क्यों अभिषेक उनका बॉयफ्रेंड नहीं बन सकता? इसपर अशनूर कहती हैं कि बेस्ट फ्रेंड और रोमांटिक रिलेशन अलग होना चाहिए. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

नेहल कहती हैं कि बेस्ट फ्रेंड रोमांटिक पार्टनर बन सकता है. हालांकि, अशनूर मना कर देती हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बता दें कि अशनूर और अभिषेक बजाज शो में अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. दोनों की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर की बात करें तो वो 21 साल की हैं, जबकि अभिषेक बजाज 32 साल के हैं. अभिषेक तलाकशुदा हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur